Image credit: ANI

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की वहां की सियासत में जारी है. भाजपा वहां 200 सीट जीतने का दावा कर रही है तो प्रशांत किशोर उन्हें दहाई का अंक पार न कर पाने की चुनौती दे रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने एक बार फिर वाम दलों के साथ गठबंधन कर बंगाल चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.

बंगाल में मामला त्रिकोणीय बनता दिखाई दे रहा है. इसी बीच नेताओं के दल बदल का सिलसिला भी तेज हो गया है. टीएमसी के कई नेता बीजेपी में तो बीजेपी नेता टीएमसी में शामिल हो रहे हैं.

टीएमसी के सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया तो बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने टीएमसी ज्वाइन कर ली. सुजाता के टीएमसी में शामिल होने के बाद उनके पति ने उन्हें तलाक देने का एलान कर दिया.

टीएमसी में शामिल होने के बाद अब सुजाता मंडल ने बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि अधिकारी एक बड़े नेता हैं मगर पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से जहां से भी वो चाहें मैं उनसे मुकाबले के लिए तैयार हूं.

सुजाता मंडल ने कहा कि मुझे यकीन है कि चुनाव में उनकी जमानत जब्त होगी. अगर वो मेरी इस चुनौती को स्वीकार नहीं करते तो मैं समझूंगी कि वो मुझसे डर गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here