image credit-getty

आज पूरा देश अटल बिहारी की जयंती को मना रहा है. बात साल 1991 की है, जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी इस दुनिया में नहीं रहे थे. उस समय बीजेपी के विपक्ष के नेता के रुप में अटल बिहारी बाजपेई ही थे.

राजीव गांधी के इस दुनिया में ना रहने के बाद उन्होंने एक किस्सा सुनाया और कहा कि अगर वह आज जिंदा है तो सिर्फ और सिर्फ राजीव गांधी की वजह से हैं.

अटल बिहारी ने सुनाया था ये किस्सा

दरअसल 1991 से पहले अटल जी किडनी की एक बीमारी से ग्रसित थे, उस दौरान भारत में इस बीमारी का इलाज नहीं था. बाजपेई को इलाज के लिए अमेरिका जाने की जरुरत थी.

लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे अमेरिका नहीं जा रहे थे. बाजपेई जी ने भावुक होकर बताते हुए कहा कि जब राजीव गांधी पीएम थे तो पता नहीं कैसे उन्हें मेरी बीमारी के बारे में पता चल गया.

राजीव जी ये भी जान गए कि उन्हें किडनी में समस्या है. उनको इलाज कराने के लिए अमेरिका में जाने की जरुरत है लेकिन वह पैसों के अभाव में नहीं जा पा रहे हैं. इस पर राजीव गंधी ने बाजपेई कतो अपने दफ्तर में बुलाया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र में न्यूयार्क जाने वाले भारत के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर रहे हैं.

इस दौरान राजीव गांधी ने बाजपेई से कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वे इस मौके का लाभ उठाकर अपना इलाज भी करा लेंगे. इस दौरान मैं न्यूयार्क गया और अपना इलाज कराया और उन्हीं की वजह से आज जिंदा हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here