पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि बंगाल में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के इस एलान से बंगाल चुनाव में बीजेपी और टीएमसी को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर बंगाल चुनाव में कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन के प्रस्ताव को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी. कांग्रेस पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन पूरे दमखम से उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि ये चुनाव पश्चिम बंगाल की संस्कृति, अस्मिता और संस्कार को बचाने का चुनाव है. बंगाल की संस्कृति को बदनाम करने की जोरदार कोशिश की जा रही है. जितिन प्रसाद ने हाल में ही बंगाल का दौरा किया था और वहां कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आलाकमान को अवगत कराया था.

इसके बाद ही इस गठबंधन को हरी झंडी दी गई है. साल 2016 में भी ये दोनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. बता दें कि बीजेपी भी इस बार बंगाल में पूरा दमखम लगा चुकी है. अमित शाह 200 सीटें जीतने का दावा कर चुके हैं जबकि ममता बनर्जी के लिए ये चुनाव नाक का सवाल बन गया है. अब देखना ये है कि बंगाल की जनता किसे सत्ता सौंपती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here