भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ‘जन रसोई’ भोजनालय की शुरुआत की है. जन रसोई में जरूरतमंद लोगों को सिर्फ एक रूपये में भोजन दिया जाएगा. गंभीर का कहना है कि जाति, धर्म से परे सभी को स्वास्थ्य और स्वच्छ भोजन का अधिकार है.

गौतम गंभीर ने गुरुवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में भोजनालय की शुरुआत की है. इसके बाद वह गणतंत्र दिवस के मौके पर अशोक नगर में ऐसा ही दूसरा भोजनालय खोलेंगे.

गंभीर ने बताया कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जाति, पंथ, धर्म और वित्तीय हालात से परे सभी को स्वास्थ्य और स्वच्छ भोजन का अधिकार है. यह देखकर अफ़सोस होता है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती.

गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के दस विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक जन रसोई भोजनालय खोलने की योजना बनाई है. बताया गया है कि देश के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजारों में शुमार गांधी नगर में खोली जाने वाली जन रसोई पूरी तरह से आधुनिक होगी. जिसमें जरुरतमंदों को एक रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक इसमें एक समय में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते केवल 50 लोगों को ही बैठने की अनुमति मिलेगी. दोपहर के भोजन में चावल, दालें और सब्जियां दी जाएगी. इस योजना का खर्च गौतम गंभीर फाउंडेशन व सांसद के निजी संसाधनो की मदद से उठाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here