समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी की तारीफें अब योगी सरकार के मंत्री भी खुलकर कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और इटावा के प्रभारी सूर्य प्रताप शाही जब लायन सफारी देखने पहुंचे तो उन्होंने कहा वाह बेहद शानदार.

योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज इटावा लायन सफारी पार्क पहुंचे. इस मौके पर सफारी के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत भी थे. इटावा लायन सफारी घूमने के बाद विजटिर बुक में सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ये प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

सूर्य प्रताप शाही के अलावा राज्य के वन मंत्री दारा सिंह चौहान, इटावा के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, सुरेश पासी, स्वतंत्र देव सिंह,सरिता भदौरिया,सावित्री कठेरिया, मानवेंद्र सिंह भी अखिलेश यादव के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की खुलकर तारीफ कर चुके हैं.

मंत्री सुरेश पासी ने कहा था कि अखिलेश सरकार में निर्मित कराया गया इटावा लायन सफारी पार्क बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है, इससे प्रदेश का गौरव बढ़ेगा.

वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव ने एक सपना देखा था जिसे उनके बेटे अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में पूरा कराया. उन्होंने कहा था कि ये इलाका कभी खूंखार डाकुओं का आश्रय स्थल था लेकिन अब विश्वस्तरीय सफारी हम सबके सामने है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here