भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच जीतने के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर छूटी. तीसरा मैच इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये ही मैच निर्धारित करेगा कि कौन सा देश चैंपियनशिप जीतेगा.

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने दूसरे मैच में टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. और उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया और खेल के बाद उनकी बड़ी प्रतिक्रिया हुई. सूर्यकुमार यादव जो कि इस समय अपने आक्रामक रुख के लिए जाने जा रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में मोहम्मद आमिर ने दिखाया कि जब बल्लेबाजी की बात आती है तो उनके पास काफी बुद्धिमत्ता है, वो मुश्किल पिचों पर भी अच्छा खेल दिखाते हैं.

सुंदर से मैच के बाद मांगी माफीः

India’s Suryakumar Yadav celebrates his century as Hardik Pandya (R) looks on during the second Twenty20 cricket match between New Zealand and India at the Bay Oval in Mount Maunganui on November 20, 2022. (Photo by MICHAEL BRADLEY / AFP) (Photo by MICHAEL BRADLEY/AFP via Getty Images)

गौरतलब है कि वो जब तक टीम इंडिया मैच जीत नहीं गई तब तो वो खड़े रहे और अंत में चौके रुप में विजयी शॉट लगाकर टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाई. मैच के दौरान उनका एक बेहद शानदार रुप देखने को मिला जब उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारा और माफी मांगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here