IMAGE CREDIT-GETTY

बिहार विधानसभा चुनाव होने के बाद इस बार नितीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी भले ही एक साथ नजर न आ रही हो मगर दोनों की दोस्ती बरकरार है. नितीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर चल रही बयानबाजियों पर सुशील मोदी ने नितीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन अटूट है और वहां पांच साल तक नितीश सरकार चलेगी.

सुशील मोदी ने कहा कि नितीश कुमार इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे मगर वो हमारे आग्रह पर ही इस पद पर आसीन हुए हैं. बिहार सरकार में समन्वय की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार बहुत सही ढंग से चल रही है, जदयू और बीजेपी का नेतृत्व सभी समस्याओं के निदान के लिए पूरी तरह से सक्षम है.

अरूणाचल में हुई राजनीतिक घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. यहां हमारा गठबंधन अटूट है और ये सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. आरसीपी सिंह को जेडीयू की कमान मिलने पर सुशील मोदी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में एनडीए को मजबूती मिलेगी.

बता दें कि अरूणाचल प्रदेश में 6 जेडीयू विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस राजनीतिक घटना के बाद विपक्षी दलों ने नितीश कुमार को घेरना शुरू कर दिया था और कहा था कि अरूणाचल तो झांकी है अभी तो बिहार बाकी है.

अपने सहयोगी द्वारा दी गई इस चोट पर नितीश कुमार खुलकर कोई बयानबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं. कल उन्होंने इतना कहा था कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था मगर मुझपर दबाव डाला गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here