IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आज के इस दौर में उस तरह के भी राजनेता मौजूद हैं जो लोगों के सुख-दुख में खड़े रहते हैं. ऐसे ही कांग्रेस के नेता है जो इस समय डिप्टी मेयर है वो जनता के सुख-दुख बाटंने के लिए प्रत्येक दिन सुबह 2 घंटे के लिए निकलते हैं.

डिप्टी मेयर संजय मोहिते प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे कोल्हापुर नगर निगम अपने घर से साइकिल लेकर लेकर बाहर निकलते हैं और लोगों से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करते हैं इसके साथ ही समस्याओं का निदान भी कराते हैं. पिछले पांच साल से उन्होंने इस रुटीन को नहीं तोड़ा है.

60 साल के डिप्टी मेयर संजय मोहिते मुख्य सड़क के एक कोने में अपनी साईकिल को रोककर नागरिकों की चिंताओं के बारे में पूछताछ करते हैं. लोग इस दौरान उनसे नाली और सड़क मार्ग जैसी समस्याओॆ का भी इस दौरान जिक्र करते हैं.

कांग्रेस नेता ने IANS से बातचीत करते हुए कहा कि मैं तुरंत केएमसपी में संबंधित व्यक्तियों को फोन करता हूं जब तक वे एक टीम भेजते हैं.

कहा कि कभी-कभी समस्या के निदान में समय भी लग जाता है इसलिए मैं मामले का हल होने तक नियमित रुप से इसका पालन करता हूं. मोहिते ने कहा कि मैं महात्मा गांधी से प्रेरित हूं.

कि वो जन-संपर्क के रुप में जनसेवा का काम करें, गांधी जी जनता के बीच में रहते थे और लोगों की नब्ज टटोलने का काम किया करते थे. समस्याओं छोटी हो सकती है. लेकिन चुने गए प्रतिनिधियों के द्वारा तत्काल निवारण की उम्मीद की जाती है.

और लोकतंत्र में ये उनका अधिकार है. कहा कि लोग उनका सम्मान करते हैं और उन्हें CYCLE SAMARITAN के नाम से पुकारते हैं. मोहिते हर दिन कम से कम दो दर्जन लोगों से बात करते हैं और यही वजह है कि पूरा वार्ड उन्हें व्यक्तिगत रुप से जानता है.

उन्होंने कहा कि आप किसी भी अन्य चुने हुए प्रतिनिधियों जैसे मंत्रियों, विधायकों, सांसदों या नगरसेवकों से किसी भी राजनीतिक दल से पूछते हैं तो वो मेरी सेवाओं को स्वीकार करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here