Image credit: social media

मशहूर फिल्मी अदाकारा स्वरा भास्कर अपने अभिनय से ज्यादा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं. इसी वजह से अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है मगर स्वरा का कहना है कि वो ट्रोल्स से डरने वाली नहीं हैं, उन्हें जो कुछ सही लगेगा वो कहेंगी.

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि अगर वो किसी फूल की फोटो शेयर कर दें तो भी ट्रोल्स उसे उनकी फिल्म के मास्टरबेशन सीन से जोड़ देते हैं.

स्वरा ने लिखा कि सोशल मीडिया एक वर्चुअल पब्लिक स्पेस है जैसे रोड और रेस्टोरेंट होते हैं लेकिन जनता के बीच जिस सभ्य व्यवहार से हम रहते हैं उसे ऑनलाइन जारी नहीं रखते.

उन्होंने कहा कि वीरे दी वेडिंग के रिलीज के बाद से मैं एक फूल की फोटो भी शेयर नहीं कर सकती जिसे लोग फिल्म के मास्टरबेशन सीन या उंगली से जोड़ न देते हों.

Image credit: social media

उन्होंने कहा कि ये सब भद्दा है और हरासमेंट में आता है लेकिन मैं ऑनलाइन बुलिंग से ना डरने और अपनी ऑनलाइन प्रेसेंस बनाए रखने में विश्वास रखती हूं.

स्वरा ने लिखा कि हम वर्चुअल पब्लिक स्पेस को नफरत और बुलिंग से भरा हुआ नहीं रख सकते. इसके बाद उन्होंने लिखा कि सच कहो, डटे रहो. बता दें कि स्वरा जल्द ही फिल्म शीर कोरमा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दिव्या दत्ता ने उनके साथ होंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here