भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत टी-20 सीरीज से करेगी. साल शुरू होने के तीसरे दिन ही टीम मैदान पर उतरने वाली है. श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरान टी-20 और फिर वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी. फिलहाल भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है और टेस्ट सीरीज जारी है.

बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया भारत लौट आएगी. जिसके बाद साल का आगाज टी-20 सीरीज के साथ करेगी.

दोनों देशों के बीच पहला टी-20 मुकाबला 3 जनवरी 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा और आखिरी टी-20 मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में होगा. दोनों टीमें इसके बाद वनडे सीरीज में आमने-सामने होने वाली है. 10 जनवरी को गुवाहाटी में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होगा. इसके बाद आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा.

रोहित का खेलना मुश्किल

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. श्रीलंका के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी संभालेंगे.

श्रीलंका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में अच्छे मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम ने शानदार खेल दिखाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here