कुछ कर करने का जज्बा और जुनून अगर हो तो क्या कुछ संभव नहीं है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है आजमगढ़ के एक कारपेंटर ने. चार महीने की लगन और तीन लाख रूपये के खर्च से कार को हेलीकॉप्टर बना कर रख दिया. फर्क बस इतना है कि ये हेलीकॉप्टर हवा में नहीं सड़क पर चलता है.

आजमगढ़ के कारपेंटर सलमान ने चार महीने तक कड़ी मेहनत की और टाटा नैनो कार को चॉपर में बदल दिया. सलमान का ये हेलीकॉप्टर अब न सिर्फ इलाके का बल्कि देशभर में चर्चा और कोतूहल का विषय बन गया है.

सलमान बताते है कि इस तरह के उनके प्रोजेक्ट के पीछे अपने गाँव और जिले का नाम रोशन करना है. वह इसके जरिए सरकार और बड़ी कम्पनियों का ध्यान भी आकर्षित करना चाहते हैं. सलमान ने बताया कि इलाके के लोगों ने अब ऐसे और हेलीकॉप्टर बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने जीवन में कभी भी हेलीकॉप्टर में नहीं बैठ पाते हैं, उनके लिए एक तोहफा दिया है.

सलमान ने सरकार और बड़ी कंपनियों से मांग की है कि वे हमारी मदद करें और हमारे सपनों को उड़ान दें. सलमान ने कहा कि मेरा सपना है कि एक ऐसा हेलीकॉप्टर भविष्य में बनाएं जो हवा, पानी और जमीन पर चल सके. वहीं हेलीकॉप्टर की सैर करने के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here