भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्तेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने दो नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिया. वनडे और टी-20 क्रिकेट में धमकेदार बल्लेबाज़ी से स्टार बन चुके सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया. विकेटकीपर भरत को भी पहले टेस्ट में खेलने का अवसर मिला.

भरत को टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दिया. पुजारा ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं. डेब्यू कैप लेने के बाद भारत सीधे अपनी मां के पास गए. वह भावुक हो गए. उन्होंने मैदान पर ही मां को गले लगाया. इसके बाद भरत ने परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाक़ात की.

बीसीसीआइ ने अपने सोशल मीडिया पर भरत के डेब्यू को लेकर वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में पुजारा उन्हें टेस्ट कैप दे रहे हैं और दूसरे वीडियो में भरत अपने टेस्ट मैच खेलने को लेकर अपनी भावनाएँ ज़ाहिर कर रहे हैं.

भरत के पास जब टीम इंडिया की जर्सी पहुंची तो खुश होकर उन्होंने कहा कि यह काफ़ी ख़ुशी की बात है. मैंने जहां से शुरू किया था वह कुछ सब कुछ याद आ गया. जब मैंने प्रथम श्रेणी में खेलना शुरू किया था तो मैंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि मैं टेस्ट खेल पाउंगा. मेरे कोच जे कृष्णा राव को मेरे ऊपर काफ़ी भरोसा था. उन्हें लगता था कि मेरे अंदर क्षमता है. मैंने 2018 में इंडिया ए के लिए डेब्यू किया था. उस समय राहुल द्रविड़ सर कोच थे. मैंने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेल. उस समय राहुल सर हमारे साथ थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here