भारत और श्रीलंका के बीच जारी टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाना है. टीम इंडिया ने पहले मैच में दो रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है.

संजू सैमसन हल्की सी चोट के चलते दूसरे टी-20 मैच से बाहर हो सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन के घुटने में कुछ दिक्कत है और वह इस वजह से टीम इंडिया के साथ पुणे नहीं गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि संजू सैमसन मुंबई में ही स्कैन के लिए रुके हैं.

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन ने एक कैच के लिए डाइव लगाइ थी, जिसके बाद उनके घुटनों में कुछ दिक्कत आई थी. संजू सैमसन ने बॉल पकड़ ली थी, लेकिन जैसे ही वह जमीन पर गिरे तब उनके हाथ से बॉल छिटक गयी थी.

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम ने ऑलआउट होकर 160 रन बनाए. मैच बेहद रोमांचक रहा था. टीम इंडिया के लिए दीपक हूडा ने 23 गेंदों पर 41 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या(कप्तान) ईशान किशन(विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव(उप-कप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्शल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here