बांग्लादेश दौरे पर गयी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया. हार के अलावा भारत के लिए खिलाड़ियों की चोट इ भी सिरदर्द बढ़ाया है.

बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए चुटकी भी ली है. टीम के प्रदर्शन से नाखुश सहवाग ने अपने ही अंदाज में टीम की खिंचाई की.

सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा ‘क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार, हमें हरकत में आने और जागने की जरूरत है.

भारतीय टीम के लिए साल 2022 अब तक अच्छा नहीं रहा है. एशिया कप 2022 में भारत फाइनल तक नहीं पहुँच पाया. इसके बाद हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी इंग्लैण्ड के खिलाफ भारत को 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

कप्तान रोहित शर्मा चोटिल 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. वह अब सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं. रोहित के अलावा चोट के चलते कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी आखिरी वनडे मैच से बाहर हो हुए हैं. टीम इडिया को 10 दिसम्बर को सीरीज का आखिरी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलना है. इसके बाद 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here