भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. दरअसल राजनैतिक मसलों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है बीसीसीआई से भले ही पाकिस्तान दौरे के लिए मंजूरी मिल गई है लेकिन भारत सरकार द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं देगी जिससे भारतीय और पाकिस्तानी टीम के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

भारत और पाकिस्तान का जब भी क्रिकेट के मैदान में आमना-सामना होता है तो सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं इन दोनों ही टीमों के बीच हमेशा से ही कांटेदार टक्कर देखने को मिलती हैं लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है.

गौरतलब है कि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा था कि बीसीसीआई की ओर से एशिया कप 2023 में पाकिस्तान दौरे के लिए भारतीय टीम को मंजूरी दे दी गई है लेकिन अंतिम फैसला भारत सरकार के हाथ में हैं इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक ये संभावना जताई जा रही है कि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरा करने की मंजूरी नहीं देगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि हमेशा ही इन दोनों देशों के बीच राजनैतिक विवाद देखने को मिलता है जिसका असर अब क्रिकेट में भी देखा जाएगा. वहीं हाल ही में आईसीसी के जारी किए साल 2023-2027 तक के भविष्य के प्रोग्राम के तहत भारत और पाकिस्तान की टीमें 2023-2027 तक द्विपक्षीय सीरीज में आमने सामने नहीं होगा. वहीं इसकी जानकारी बीसीसीआई ने सभी राज्य संघो को दे दी है ऐसे में पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय सीरीज पर अब केवल भारत सरकार के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here