अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने टी-20 विश्वकप के वार्मअप मैच में आस्ट्रेलिया को हराकर शानदार शुरुआत की है लगभग एक साल टीम टीम इंडिया के लिए टी-20 मैच खेलने वाले शमी ने कंगारु बल्लेबाजों की जमकर खबर ली.

शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की ओर से रखे गए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी.आस्ट्रेलिया की उम्मीद कप्तान एरोन फिंच से थी जो एक छोर पर ड़टे हुए थे. हर्षल पटेल ने फिंच को आउट कर आस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया.

हर्षल ने 76 रनों के निजी स्कोर पर फिंच को बोल्ड किया. मोहम्मद शमी ने एक ओवर में 4 रन खर्च कर कुल तीन विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर कुमार के खाते में दो विकेट गए जबकि अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट निकाले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here