राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कल बिहार के समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में उन्होंने अपनी संपत्ति का भी जिक्र किया है. आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक वो करोड़ों के मालिक हैं.

तेज प्रताप यादव ने अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 83 लाख बताई है. उनके पास एक करोड़ 22 लाख 97 हजार 825 रूपये की चल और एक करोड़ 60 लाख 40 हजार 741 रूपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने बताया कि उनपर 17 लाख 57 हजार 707 रूपये का लोन है.

तेज प्रताप ने बताया कि 31 मार्च 2020 तक उनके पास एक लाख 25 हजार नकद, 15 लाख 46 हजार रूपये कीमत की बाइक और 29 लाख 43 हजार रूपये कीमत की कार है. इसके अलावा 100 ग्राम सोने के आभूषण, एक डेस्कटॉप और एक लैपटॉप है.

तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि उनके तलाक का केस पटना फैमिली कोर्ट में है और उनकी संपत्ति की जानकारी उपलब्ध नहीं है. साल 2015 में दिए अपने हलफनामें में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 97 हजार बताई थी. इस लिहाज से पांच साल में उनकी संपत्ति में लगभग 83 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here