राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने गुरूवार को राज्य की नितीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना टेस्टिंग के झूठे दावों के पीछे का असली खेल अब सामने आया है, बिहार में फर्जी कोरोना टेस्ट दिखाकर नेताओं और अधिकारियों ने अरबों रूपये का बंदरबांट किया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे द्वारा जमीनी सच्चाई से अवगत कराने के बावजूद सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बड़े अहंकार से दावे करते थे कि बिहार में टेस्ट सही हो रहे हैं. असली खेल तो अब सामने आया है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार की आत्माविहीन भ्रष्ट नितीश सरकार के बस में होता तो कोरोना काल में गरीबों की लाशें बेच बेचकर भी कमाई कर लेती. इंडियन एक्सप्रेस की जाँच में यह साफ हो गया है कि सरकारी दावों के उलट कोरोना टेस्ट हुए ही नहीं और मनगढ़ंत टेस्टिंग दिखा अरबों का हेर-फेर कर दिया.

बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नितीश कुमार को निशाने पर लिए हुए हैं. वो नितीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह तक बता चुके हैं. तेजस्वी कई बार ये बात कह चुके हैं कि नितीश कुमार बिहार को चलाने में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. वो तो बस अपने दिन काट रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here