image credit-social media

हरियाणा के फरीदाबाद नगर निगम के लापरवाह अफसरों की वजह से एक लड़की को मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री अनिल विज से ट्वीट कर इस बात की गुहार लगानी पड़ रही है कि वो जिस कालोनी में रहती है की बार शिकायत करने के बावजूद भी निगम के अफसरों ने इसे दुरुस्त नहीं करवाया है इस युवती की आगामी 16 फरवरी को शादी होनी है. और उसकी बारात इसी रास्ते से उसके घर की ओर जानी है.

कामनी का इस बारे में कहना है कि ऐसे माहौल में उसकी बारात उनके दरवाजे पर कैसे आएगी. जब गली में गंदा पानी भरा है. मीडिया ने जब कामनी के घर और उसकी गली को देखा जहां सीवर का गंदा पानी जमा हुआ है. तो वहां के स्थानीय लोगों का कहना था कि वो लोग पिछले कई महीनों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.

अब ऐसे में 16 तारीख को कामनी की शादी होनी है. बारात घर पर आनी है और उससे पहले शादी से जुड़े तमाम तरह के कामों को करना है. लेकिन निगम के अधिकारियों की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

स्थानीय लोगों का इस मामले में कहना है कि लगभग आधा दर्जन गालियों में सीवर का पानी भरा होने का कारण करीब ढाई हजार की आबादी समस्या से जूझ रही है बच्चों का स्कूल आना-जाना काफी मुश्किल हो रहा है. हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि अब सीवर का पानी घरों में पहुंचने लगा है लेकिन निगम के अधिकारी बहाने बनाने में जुटे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here