राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार बिना गठबंधन के चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें दहाई के अंकों में सीट नहीं मिल पाएंगी. अपने इस बयान में तेजस्वी ने 1995 के विधानसभा चुनाव का जिक्र किया है.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 1995 में बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था तो मात्र 7 सीट आई थी. 2014 में लेफ्ट के साथ मिलकर लड़े तो मात्र 2 सीट आई थी. नीतीश कुमार यदि जीवन में कभी भी अकेले चुनाव लड़ेंगे, तो प्रतापी चेहरे को दहाई के अंकों में भी सीट प्राप्त नहीं होगी.

वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर जारी स्टिकर के जवाब में राजद ने स्टिकर जारी किए हैं. जिसमें लिखा है कि न भूलें हैं, ना भूलने देंगे, कोरोना काल में किस तरह मजदूरों पर लाठीचार्ज करवाई गयी.

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से खुली बहस के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं बिना ज्ञान के बोलता हूं तो तथ्यों के साथ बहस करने में हर्ज क्या है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार शब्दों की बाजीगरी करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here