बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वैसे तो सभी प्रतिद्धंदी दल जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. लेकिन महागठबंधन में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव जनता के बीच खूब पसीना बहा रहे हैं. अपनी पार्टी की तरफ से चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी प्रतिदिन 6 से ज्यादा चुनावी सभा कर रहे हैं इन सभाओं में लोग कोरोना संकट को दरकिनार कर भारी मात्रा में उमड़ रहे हैं इस भीड़ को देखकर राजद के नेता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और इसे वो बदलाव का संकेत भी दे रहे हैं.

राजद नेता तेजस्वी ने मंगलवार को नौ चुनावी सभाओं को संबोधित किया इसमें भोजपुर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और पटना जिले के कई विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इससे पहले सोमवार को भी तेजस्वी ने गया और नवादा में छह चुनावी सभाओं को संबोधित किया था.

तेजस्वी यादव के रैलियों में भारी भीड़ को देखकर महागठबंधन में शामिल दल खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. तो वहीं जेडीयू और बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं बिहार में नीतीश सरकार से लोग नाखुश हैं. और लोग एक युवा मुख्यमंत्री की चाहत में तेजस्वी यादव के जुट रहे हैं.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में तेजस्वी यादव के लिए ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इसी कारण तेजस्वी यादव इन चुनावों में पूरे दमखम के साथ दिखाई दे रहे हैं. वो चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार को टारगेट कर रहे हैं.

वैसे तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के लिए प्रचार में जाने के पहले ही 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि यही कारण है कि वो युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here