महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. भाजपा के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे ने आज पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया. खड़से काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे, अब बताया जा रहा है कि वो शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होंगे.

एकनाथ खडसे ने कहा कि वो सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नाराज हैं और बाकी किसी से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है. खडसे ने कहा कि उनके साथ कोई विधायक या सांसद नहीं है वो अकेले ही एनसीपी में शामिल हो रहे हैं.

बता दें कि एकनाथ खडसे महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते रहे हैं. उनकी बहू बीजेपी से सांसद हैं. साल 2016 में उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया था. बताया जा रहा है कि वो उसी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे.

लंबे समय से उनके बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल होने की अटकलें लगती रही मगर आज वो दिन आ ही गया. दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जब पूछा गया कि खडसे 22 अक्टूबर को पार्टी छोड़ सकते हैं तो उन्होंने कहा था कि इस तरह के मुहूर्त को लेकर रोजाना बातें होती रहती हैं, वो इसपर कुछ नहीं बोलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here