image credit-social media

फोन पर शुरु हुई बातचीत के दौरान कानपुर की रहने वाली एक युवती को रिश्ते में लगने वाले भतीजे से प्रेम हो गया. प्रेम प्रसंग दोनों के बीच इस कदर बढ़ा कि दोनों ने ही घर छोड़ने का मन बना लिया. और दोनों ही घर को छोड़कर फरार हो गए.

युवती और युवक दोनों इस दौरान आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में रहने लगे इसकी जानकार जब युवती के परिजनों को हुई तो तीन दिन तक पंचायत चली लेकिन युवती प्रेमी से शादी की बात पर अड़ी रही परिजन इसलिए विरोध जता रहे थे क्योंकि दोनों रिश्ते में बुआ और भतीजे थे. लेकिन अंत में दोनों को मजबूरन ही शादी के लिए राजी होना पड़ा, सोमवार को दोनों ने कालिका देवी मंदिर में शादी के सात फेरे भी लिए.

कानपुर की रहने वाली एक युवती का रिश्ते में भतीजा लगने वाले एक युवक के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रंसग चल रहा था, प्रेमी रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला है दोनों में अक्सर फोन पर बातचीत होती रही थी. दोनों के बीच प्रेम इस कदर परवान चढा कि हाल में ही कुछ दिनों पूर्व युवक युवती के घर कानपुर पहुंचा और उसे लेकर फरार हो गया.

युवती के गायब होने की जानकारी परिजनों ने अपने स्तर से करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं पता चला. हाल ही में युवती के परिजनों को जानकारी मिली कि वह अपने प्रेमी के साथ आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में उसके घर पर मौजूद है और प्रेमी का परिवार उनके रिश्ते में बताया गया. इसके बाद युवती की मां, दादी और भाई शुक्रवार को रौनापार थाने पहुंचे और थानेदार को इस संबंध में पूरी बात बताई.

पुलिस ने प्रेमी युगल और उसके परिवार को थाने में ही बुला लिया पुलिस ने इस दौरान काफी प्रयास किया कि वो युवती अपने परिजनों के साथ घर को लौट जाए लेकिन पुलिस के काफी समझाने के बाद भी वो प्रेमी के साथ ही रहने के लिए अड़ी रही.

वहीं दोनों परिवार रिश्ते में बुआ और भतीजे होने के कारण शादी ना करने की बात पर अड़े रहे इस दौरान लगातार तीन दिनों तक थाने में ही पंचायत होती रही लेकिन प्रेमी युगल अपनी जिद पर अड़ा रहा. अंततः परिवारों को मजबूर होकर दोनों की शादी करानी पड़ी, पासस के ही कालिका मंदिर में विधि विधान से दोनों की शादी कराई गई इस दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे, शादी कराने के बाद युवती के परिवारीजन वापस लौट गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here