लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने आज अपनी पार्टी का विजन डाक्यूमेंट जारी कर दिया. इस दौरान वो अपने पिता के न होने पर भावुक दिखे मगर उन्होंने कहा कि ये हिम्मत भी उन्हें उनके पिता से ही मिली है. इस दौरान भी वो मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साधने से नहीं चूके.

चिराग पासवान ने कहा कि आज पिता रामविलास पासवान के न होने की कमी बहुत खल रही है मगर उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. उन्होंने कहा कि विजन डाक्यूमेंट में चार लाख से ज्यादा बिहारियों के विचारों को शामिल किया गया है, इसके अलावा पिता रामविलास पासवान का भी अनुभव इसमें शामिल है.

चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो देश को तोड़ने वालों के साथ घूमते हैं, रोजगार न दे पाने और उद्योग लगाने को लेकर हास्यास्पद बयान देते हैं.

चिराग ने कहा कि नितीश कुमार युवाओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते, मैं विकास की बात करता हूं तो मुझे किनारे कर दिया जाता है. वो ये चाहते ही नहीं कि बिहार का युवा आगे बढ़े और तरक्की करे. उन्होंने कहा कि आने वाले 20 दिन बिहार की तकदीर के लिए काफी अहम हैं.

उन्होंने कहा कि अगर नितीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बन गए तो बिहार हार जाएगा. बिहार के विकास के लिए नितीश कुमार को हटाना जरूरी है. घर से निकलने से पहले चिराग पासवान ने अपनी मां के हाथों से दही खाई और पिता की तस्वीर के सामने खड़े होकर आशीर्वाद लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here