मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ‘आइटम’ वाली टिप्पणी ने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया. चुनावी माहौल में ये बयान अब कांग्रेस के लिए गले की फांस बन गया है. चुनावी रैलियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया जमकर गुस्सा दिखा रहे हैं. मंगलवार को वह मंच पर दहाड़ते नजर आए.

सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर खरी-खोटी सुनाई और मतदान में कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही. महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी मंच पर जब रो पड़ी तो सिंधिया ने उन्हें गले लगाया. सिंधिया की ये चुनावी सभा ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र में थी.

सिंधिया ने अपने भाषण में कई बातें कहीं. कहा कि प्रवासी पक्षियों की तरह वोट मांगने आ रहे कांग्रेस नेताओं को जनता अब जवाब देगी. मेरा जन्म इसी माटी में हुआ, बहन इमरती देवी का जन्म यहीं हुआ, ये कमलनाथ कहां से आ गए?

आगे कहा कि एक परदेशी बाबू आपकी-मेरी धरती पर आए और हमारी बहन-बेटी इमरती देवी को बेइज्जत करे, यह हम बर्दाश नहीं करेंगे. बाहर से आकर यहां की माटी का अपमान करने वालों का हमें तीन तारीख को हिसाब करना ही पड़ेगा.

सिंधिया ने इमरती देवी का सिर अपने कंधे पर लगाते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस महिला के साथ खड़ा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया इस क्षेत्र की हर महिला का रक्षक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here