राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव आज राघोपुर से नामांकन भरने जा रहे हैं. घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने नितीश सरकार पर जोरदार निशाना साधा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मैं राघोपुर से नामांकन भरने जा रहा हूं. राघोपुर की जनता ने हमेशा हम लोगों का साथ दिया है. राघोपुर की जनता एक बार फिर हमें जिताने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला हस्ताक्षर 10 लाख नौजवानों को स्थायी रोजगार देने के लिए होगा.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षक जो समान काम समान वेतन की लंबे समय से मांग कर रहे हैं, मैं उनको वादा करता हूं कि हमारी सरकार बनते ही हम उनकी मांगें पूरी करेंगे.

तेजस्वी ने भाजपा नेता नित्यानंद के बयान पर कहा कि बिहार में 46.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर है. इसपर नित्यानंद का क्या कहना है. उन्होंने कहा कि 15 साल में इनकी सरकार ने क्या किया है. बयानबाजी करने वाले नेता पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा. हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ. इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ. परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ.

बता दें कि कल लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here