पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में मोठ तहसील में धरना दे रहे तेजबहादुर यादव और उनके साथियों को रात में तकरीबन दो बजे शांतिभंग के आरोप में चालान कर जे’ल भेज दिया गया था. शुक्रवार सुबह तेजबहादुर समेत उनके 37 साथियों को जे’ल से रिहा कर दिया गया है. हो साथियों को अभी कानून प्रक्रिया के तहत रिहा नहीं किया गया है, कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें भी छोड़ दिया जाएगा.

रिहाई के बाद ही तेजबहादुर यादव हरियाणा के लिए रवाना हो गए है. तेजबहादुर यादव करनाल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह हरियाणा के मुख्यमंत्रीमनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि तेजबहादुर यादव झांसी में हुए तथा’कथित फ’र्जी एनकाउंटर का शि’कार हुए पुष्पेंद्र यादव के परिवारीजनों से मिलने के लिए गए थे.

इसके बाद वह वहां पर धरने पर बैठ गए थे, पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और धरना प्रर्दशन करते रहें. इसके बाद राते के लगभग 2 बजे उनको और उनके साथियों का पुलिस ने शां’तिभंग के आरोप में चा’लान कर जे’ल भेज दिया था.

बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पीड़ित परिवारीजनों से मिलने के लिे झांसी के करगुआ खुर्द गए थे. पीड़ित परिवार से मिलने के साथ ही उन्हें इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई को कठघरे में खड़ा किया था. साथ ही आश्वासन दिया था कि वह और पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here