image credit-social media

कोरोना महामारी ने सभी को अलग ही परिवेश में ढाल दिया है. इसके साथ ही वेडिंग इंड्रस्टी भी बदल गई है. बीते दिनों कहीं दुल्हा-दुल्हन पीपीई किट में सात फेरे लेते दिखे तो कहीं पर बिना मेहमान के ही शादी हो गई. अब तो आनलाइन शादियों का चलन भी बढ़ गया है. इन सबके बीच शादी के निमंत्रण कार्ड की एक तस्वीर इंटरनेट पर छा गई है.

दरअसल तमिलनाडु के मदुरै में एक परिवार ने वेडिंग कार्ड पर GOOGLE PE और PHONE PE के QR CODE छपवाकर बेटी की शादी में शामिल मेहमानों और महामारी के कारण शादी में ना आने वालों को शगुन देने का एक आसान विकल्प दे दिया है.

IMAGE CREDIT-TWITER

रिपोर्ट के मुताबिक शिव शंकरी और सरवन के दोस्त और रिश्तेदार उन्हें तोहफा देने के लिए शादी के कार्ड पर छपे क्यूआर कोड को भी स्कैन कर सकते थे उसका मकसद कैशलेस लेनदेन को बढ़ाने और कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को कम करना था. दुल्हन शिव शंकरी की मां टीजे जयंती मदुरै में एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं.

उन्होंने बताया कि लगभग 30 व्यक्तियों ने इस विकल्प का इस्तेमाल कर शादी का शगुन किया. कहा कि ये पहली बार हमारे परिवार की ओर से एक प्रयोग किया गया. गौरतलब है कि ये शादी रविवार को हुई है इसके बाद शादी के निमंत्रण पत्र की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई.

बहुत से लोग परिवार के इस आइडिया की सराहना कर रहे हैं इस पर जयंती ने कहा कि मेरे पास इसे लेकर बहुत काल्स आ रहे हैं इसी तरह मेरे भाई और परिवार के अन्य लोगों के पास भी सोमवार सुबह से ही खूब फोन आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here