image credit-social media

हरियाणा के जींद में एक अनोखी घटना देखने को मिली जहां पर एक सांड गर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया जा गया. गौरतलब है कि ये मामला जींद की पुरानी अनाज मंडी का है. जहां सांड अचानक घर की छत पर चढ़ जाता है जिसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी जाती है और तीन घंटे के बाद उस सांड को बचा लिया जाता है.

मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग के डाक्टर ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी में तीसरी मंजिल में एक सांड के छत पर चढ़ने की सूचना मिली थी. इसलिए वैक्सीनेशन की तैयारियों को बीच में छोड़कर यहां पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि सांड के पहले नशा दिया गया था और फिर वहां पर मौजूद लोगों की सहायता से सुरक्षित निकाल लिया गया.

image credit-social media

उन्होंने बताया कि मकान बेहद पुराना था. इसलिए घर की छत से सांड को बचाना बहुत रिस्की था. ऐसे में काफी लोग भी छत पर चढ़े हुए थे लेकिन सांड के चारों तरफ पट्टे बांधकर सुरक्षित उतार लिया गया है. उन्होंने बताया कि मकान बेहद पुराना था इसलिए घर की छत से सांड को बचाना मुश्किल हो रहा था. काफी लोग छत पर चढ़े हुए थे.

वहीं मकान मालिक की ओर से सूचित किया गया कि सुबह हो ही तेज बारिश से बचने के लिए सांड घर खी छत पर चढ़ गया था जैसे उन्हें इस बात का पचा चला तो तुरंत पशुपालन विभाग को सूचित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here