ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे. लेकिन ब्रिटेन के पीएम ने अपने दिल्ली के दौरे को रद्द कर दिया है. जिसकी वजह उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर बात कर बतायी है. साथ ही भारत न आ पाने के लिए खेद भी जताया.

न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक बोरिस जॉनसन ने पीएम नरेंद्र मोदी को कॉल कर बताया कि कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन की वजह से उन्होंने ब्रिटेन में फिर से सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है.

ऐसे कठिन हालात में उनका देश में रहना ज्यादा जरुरी है. इसलिए वे मजबूरी में भारत का दौरा रद्द कर रहे हैं. साथ ही बोरिस जॉनसन ने भरोसा जताया कि हालात सामान्य होने के तुरंत बाद वह भारत आएंगे. वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें इस महामारी से निपटने में हर मदद का भरोसा दिलाया.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन को कॉल कर उन्हें इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था. इसे उन्होंने ख़ुशी से स्वीकार करते हुए धन्यवाद किया था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के न्योता स्वीकार करने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे दोनों देशों के संबंधों में नए युग की शुरुआत बताया था. इससे पहले 1983 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बनकर भारत आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here