IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

शादी के बाद बच्चे की सभी को दिली ख्वाइश होती है लेकिन कई लोग ऐसे भी दुनिया में है जिनके गोदे सूनी ही रहती है. एक ऐसा ही दंपति था जिसकी शादी को 15 साल से अधिक का समय बीत चुका था लेकिन इतने दिनों बाद भी यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले किसान विजयपाल और पत्नी राजेश्वरी देवी की गोद सूनी थी.

ऐसे में दंपति की ओर से गाय के एक बछड़े को बेटे के रुप में गोद लेने का फैसला किया. उन्होंने गोद लिए गए इस बेटे कान ललतू बाबा रखा है, दिलचस्प बात ये है कि इस कपल ने बुधवार को बछड़े का मुंडन संस्कार करवाया जिसमें उन्होंने 500 से अधिक लोगों को बुलाया था.

दंपति इस दौरान बछड़े को गोमती नगर के तट के ललतू घाट पर ले गया जहां मुंडन का समारोह संपन्न हुआ. पुजारी ने बछड़े और उसके माता-पिता को इस दौरान आशीर्वाद दिया. टाइम्स आफ इंडिया से मुखातिब होते हुए विजयपाल ने कहा कि हमने ललतू को हमेशा से ही अपना बेटा माना है. बछड़ा जन्म के बाद से ही हमसे जुड़ा हुआ है. हमारे लिए उसका प्यार बिल्कुल सच्चा और बिना शर्त के है.

वहीं गांव में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि हम मुंडन का न्यौता पाकर हैरान थे. इस समारोह में बहुत से लोग शामिल हुए. माता-पिता के निधन के बाद से विजयपाल अपने शाहजहांपुर स्थित मकान में अकेलापन महसूस करते थे. कहा कि उनकी दो छोटी बहनों की भी शादी हो चुकी है. ललतू की मां को पिता जी लाए.

जब गाय की मृत्यु हो गई तो बछड़ा अकेला पड़ गया. इसलिए उन्होंने इसे अपने बच्चे के रुप में अपनाने का फैसला है. कहा कि जब हम गाय को मां के रुप में स्वीकार कर सकते हैं गाय के बछड़े को अपना बेटा क्यों नहीं मान सकते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here