कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई पार्टी की बेहद अहम मीटिंग में ये लगभग तय हो गया है कि राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन सकते हैं. राहुल ने सभी नेताओं के सामने ये कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये चुनाव तय करेंगे कि नेता कौन होगा.

सोनिया आवास पर तकरीबन पांच घंटे चली इस बैठक में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई. सोनिया गांधी ने कहा कि हम एक बड़ा परिवार हैं, हमे साथ काम करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि हम जल्द ही एक चिंतन शिविर आयोजित करेंगे जिसमें बीजेपी से मुकाबला करने की रणनीति बनाई जाएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पार्टी के 20 नेताओं ने तकरीबन 5 घंटे की बैठक में अपनी बात रखी. जिन नेताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर सुझाव दिया है उस पर गौर किया जाएगा.

10 जनपथ पर हुई इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत, पृथ्वीराज चव्हाण, पी चिदंबरम, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कमलनाथ आदि नेता मौजदू रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here