बीआर चोपड़ा की महाभारत के कलाकार द कपिल शर्मा शो को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. मुकेश खन्ना पर गजेन्द्र चौहान द्वारा की गयी टिप्पणी पर महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि गजेन्द्र चौहान को असल जीवन में भी युधिष्ठिर जैसा व्यवहार करना चाहिए.

नीतीश भारद्वाज ने कहा कि वो और महाभारत के उनके अन्य साथी गजेंद्र चौहान के मुकेश खन्ना पर दिए गए बयान से नाखुश हैं. गजेन्द्र चौहान के मुकेश खन्ना को फ्लॉप एक्टर कहे जाने पर भारद्वाज ने कहा कि किसी के परफॉर्मेंस और करियर पर टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है.

उन्होंने कहा कि हमने गजेन्द्र चौहान की फ़िल्में देखीं, उनकी राजनीति और एफटीआईआई के चेयरमैन के रूप में भी उन्हें देखा है. मुकेश खन्ना पर इस तरह के कमेन्ट करके गजेंद्र चौहान सिर्फ अपनी भड़ास बाहर निकाल रहे हैं.

आगे कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने विचार प्रकट करने का अधिकार है. अगर मुकेश खन्ना को द कपिल शर्मा शो में कुछ अच्छा नहीं लगा तो वो बोलने के लिए स्वतंत्र हैं. इस पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार कपिल शर्मा और उनकी टीम को है. मुझे समझ नहीं आ रहा कपिल शर्मा की जगह गजेंद्र चौहान शो को क्यों डिफेंड कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

कुछ दिन पहले महाभारत के कई स्टार द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. इनमें नीतीश भारद्वाज, गूफी पेंटल, गजेन्द्र चौहान, पुनीत इस्सर और फिरोज खान शामिल थे. महाभारत के भीष्म पितामाह यानि मुकेश खन्ना नहीं पहुंचे तो दर्शकों ने सवाल किए. जिसके जवाब में मुकेश खन्ना ने कहा था कि वो कपिल शर्मा शो जैसे वाहियात शो में नहीं जाना चाहते. उन्होंने इसे फूहड़ता से भरा और डबल मीनिंग्स जोक्स वाला बताया.

इस पर गजेन्द्र चौहान ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मुकेश खन्ना को अंगूर नहीं मिले तो अंगूरों को खट्टा बता रहे हैं. कहा कि वह पब्लिसिटी हासिल करना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here