IMAGE CREDIT-GETTY

अभिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा शो कौन बनेगा करोड़पति लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो में ना जाने कितने लोग करोड़पति और लखपति बन चुके हैं. तो वहीं कई लोग इस शो में इस ख्वाईश से भी आएं कि उनका सपना था कि वो अभिताभ बच्चन से मिलें. हाल ही में संसद के एक प्रश्न पर आपत्ति जताई थी. इस सवाल पर मेकर सिद्धार्थ बासू ने ट्वीट कर जवाब दिया है.

कौन बनेगा करोड़पति के प्रोड्यूशर सिद्धार्थ बासु ने आशीष चतुर्वेदी नामक एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि इसमें कोई त्रुटि नहीं. कृपया जानकारी के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की हैंडबुक चेक करें. दोनों सदनों में जब तक अध्यक्ष/स्पीकर द्धारा निर्देशित नहीं किया जाता है पारंपरिक रुप से बैठकें बैठकें क्वेश्चन आवर से शुरु होती है उसके बाद जीरो आवर होता है.

गौरतलब है कि आशीष चतुर्वेदी नामक एक यूजर ने सोमवार को हाटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट दिप्ती तुपे से पूछे गए सवाल को गलत बताया था. दिप्ती से बिग बी ने सवाल पूछा था, आम तौर पर भारतीय संसद की प्रत्येक बैठक इनमें से किसके साथ शुरु होती है? इस सवाल के चार विकल्प थे. जीरो आवर, क्वेश्चन आवर, लेजिस्लेटिव बिजनेस, प्रिविलेज मोशन और इसका सही उत्तर था- क्वेश्चन आवर.

गौरतलब है कि सिद्धार्थ बासु ने इसी प्रश्न का स्क्रीनशाट शेयर करते हुए लिखा था कि आज के केबीसी एपिसोड में गलत सवाल और जवाब दिखाया गया. टीवी पर सदन के कई सेशन को फालो किया है. आमतौर पर लोकसभा की बैठक जीरो आवर से शुरु होती है और राज्यसभा की क्वेश्चन आवर से. प्लीज इसे चेक कीजिए.

वहीं प्रोड्यूशर सिद्धार्थ बासु के ट्वीट पर रुके नहीं. उन्होने फिर उनके ट्वीट का स्क्रीनशा़ट शेयर करते हुए लिखा, मिस्टर बासु, आपके जवाब देने के लिए शुक्रिया. मैंने लोकसभा और राज्यसभा की बेबसाइट पर क्रास चेक किया. दो स्क्रीनशाट इस बात की गवाही देते हैं कि प्रश्न और उत्तर दोनों गलत थे. गौरतलब है कि राज्यसभा की बैठक सुबह 11 बजे से शुरु होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here