image credit-getty

बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने साफ्ट पोर्नोग्राफी फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा पर साफ्ट पार्न फिल्म बनाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस द्वारा कहा गया है कि राज कुंद्रा साफ्ट पार्न फिल्म बनाने के अलावा उसे ऐप्प पर अपलोड भी करवाते रहे हैं. उनका एक एप्लीकेशन है जिस पर ये सभी पोर्न वीडियो अपलोड किए जाते थे.

मुंबई पुलिस अब राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस का इस मामले में कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत उनके पास है. शर्लिन चौपड़ा ने भी इस बात को कहा है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने शर्लिन चौपड़ा और पूनम पांडे का स्टेटमेंट पहले ही दर्ज कर लिया है. राज कुंद्रा के खिलाफ इसी साल फरवरी महीने में केस दर्ज किया गया. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें अब गिरफ्तार भी कर लिया है.

शर्लिन चौपड़ा ने लिया था नामः 

राज कुंद्रा का एक करीबी मैनेज करता था पूरा कामः 

पुलिस की एफआईआर के मुताबिक इस मामले में राज कुंद्रा का नाम पुलिस के सामन शर्लिन चौपड़ा ने लिया था. पुलिस को इस मामले में जो नई जानकारी मिली है. उसके अनुसार ये फिल्में देश से नहीं बल्कि विदेश से अपलोड की जाती थी इसके लिए राज कुंद्रा का एक करीबी काम करता था. अबतक की जांच के मुताबिक साफ्ट पोर्नोग्राफी से जुड़ी फिल्मों को लंदन से अपलोड किया जाता था जिसे उमेश कामथ नाम का शख्स अपलोड करता था.

पुलिस के मुताबिक उमेश कामथ ने नए अभिनेता और अभिनेत्रियों पर फिल्माए गए वीडियो को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि अब तक 90 से ज्यादा पोर्न वीडियो शूट किए जा चुके हैं और उन्हें इनके द्वारा एप्लीकेशन पर अपलोड भी किए गए हैं.

साफ्ट पार्नोग्राफी का ये पूरा खेल पहली बार चर्चा में तब आया जब क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को हिरासत में लिया था. इसके बाद ही राज कुंद्रा का नाम सामने आया था. पोर्नोग्राफी रैकेट को चलाने के लिए राज कुंद्रा द्वारा मुंबई में मलाड वेस्ट के मढगांव में एक बंगला किराए पर लिया था जिसमें यह अश्लील फिल्मों की शूटिंग की जाती थी. जब यहां पर छापा मारा गया तो यहां फिल्मों की शूटिंग चल रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here