IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

कोरोना की वजह से देशभर के कई स्थानों पर आज भी लाकडाउन लागू है. इसकी वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतें हो रही है. ऐसे में लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में कनाडा के क्यूबेक प्रांत में अजीबोगरीब मामला सामना आया है. यहां पर रहने वाली एक महिला ने अपने पति के गले में पट्टा बांधकर उसे बाहर टहलाने के लिए निकल गई है.

पुलिसकर्मी ने दोनों लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के क्यूबेकत में चार हफ्तों का कर्फ्यू लगाया है. . हालांकि ये कर्फ्यू रात के समय में ही लगाया जा रहा है. जिसकी वजह से रात आठ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. हालांकि प्रशासन ने इस दौरान आवश्यक चीजों को ले जाने वाले लोगों को और ऐसे लोग जो अपने पालतू जानवरों को टहलाना चाहते हैं तो उन्हें अनुमति प्रदान की गई है.

कर्फ्यू में घर से बाहर निकलने के लिए एक महिला ने अपने पति के ही गले में कुत्ते वाला पट्टा बांधकर उसे घुमाना शुरु कर दिया. रिपोर्ट में स्थानीय अखबार के हवाले से बताया गया है कि महिला शेरब्रूक की किंग स्ट्रीट ईस्ट पर अपने पार्टनर को घुमा रही थी उसी समय पर पुलिस आ गई.

पुलिस वालों ने जब महिला से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मैं तो कुत्ते के साथ टहल रही है. पुलिस विभाग की इसाबेल गेंड्रोन ने बताया कि ये कपल पुलिस कते साथ बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही थी.

कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में महिला और उसके पार्टनर पर भारी जुर्माना लगाया गया है. प्रशासन ने नोटिस के जरिए उल्लंघन की जानकारी दी. दोनों पर तकरीबन पौने दो लाख का जुर्माना लगाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here