माया सभ्यता मैक्सिकों की अहम सम्भयता थी. इसके रहस्य भी काफी गहरे हैं. उसकी निशानियों को आज भी बाहरी दुनिया से बचाने की कोशिश की जाती है. इससे जुड़े मंदिरों और दूसरे स्थलों पर जाना किसी को भी महंगा पड़ सकता है. मैक्सिको के युकटान प्रायद्वीप में कैलिफोर्निया की एक पर्यटक के साथ ऐसा हुआ जिसने स्थानीय प्रशासन के लिए पहेली खड़ी कर दी है.

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि माया सभ्यता के एक मंदिर तक जाने वाले पिरामिड की सीढ़ियों से महिला उतरती दिखाई दे रही है.

जहां जाने की आम लोगों की हिम्मत नहीं होती, वहां यह महिला कैसे और क्यों गयी, इसे लेकर सवाल खड़ा हो गया है. वहीं बिना इजाजत माया सभ्यता के इस मंदिर में जाने के आरोप में महिला को हिरासत में ले लिया गया. बताया ये भी जा रहा है कि महिला ने नशे की हालत में ऐसा किया और उसका वीडियो अब सामने आया है. उसे लेकर कई तरह के अपुष्ट दावे भी किए जा रहे हैं.

यह घटना यूकटान के इत्जा पुरातत्व काम्प्लेक्स की है. यह महिला कास्टीलो या कुकुलचान के मंदिर में 3 जनवरी को चली गयी थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने बताया कि उसने अपने दिवंगत पति से पिरामिड चढ़ने का वादा किया था. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि महिला ने पति की अस्थियां पिरामिड के ऊपर फैलाई. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस पिरामिड के सबसे ऊपर मंदिर है. जिसे 8वीं से 12वीं शताब्दी के बीच बनाया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here