विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के कई खिलाडियों की किस्मत चमकी जिसमें कई खिलाड़ी मैच विनर बनें. इन खिलाडियों ने टीम इंडिया को कई बार मैच जिताया. विराट कोहली की कप्तानी ने इन खिलाडियों ने शानदार प्रर्दशन कर टीम में अपनी जगह भी पक्की की.

वहीं विराट कोहली से कप्तानी छीनने के बाद से इन खिलाडियों के जगह पर गाज गिरनी शुरु हो गई है. रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही इन खिलाडियों की टीम से छुट्टी हो गई. आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाडियों के बारे में बताएंगे जिनका विराट कोहली के कप्तानी छीनने के बाद इन खिलाडियों का भी लगभग-लगभग करियर बर्बाद हो गया.

अजिंक्य रहाणेः

क्रिकेट के तीनों फार्मेट के क्लास क्रिकेटिंग प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली की कप्तानी में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट-वनडे और टी-20 को मिलाकर कुल 91 मैचों में 4680 रन बनाए हैं. कोहली की कप्तानी में रहाणे ने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं.

इसके साथ ही विराट कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी भी की. आस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट सीरीज में जीत अजिंक्य रहाणे की देन थी. लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही रहाणे का करियर पूरी तरह से चौपट हो गया.

मनीष पांडेः

रणजी में धमाकेदार प्रर्दशन कर रहे पांडे जी भी इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बाद विराट कोहली की कप्तानी में सर्वाधिक खेलने का मौका मनीष पांडे को मिला.पांडे ने कोहली की कप्तानी में 10 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 221 रन दर्ज है. इसके बाद पांडे टेस्ट में डेब्यू का सपना देखने लगे.

लेकिन इसी बीच वो कई बार टीम से ड्राप हुए. वहीं रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही मनीष पांडे की टीम में वापसी भी मुश्किल हो गई. वो रोहित की कप्तानी में महज 3 ही मुकाबले खेल सके.

केदार जाधवः

रणजी में चमके केदार जाधव को टीम इंडिया में सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने मौका दिया. इसके बाद विराट कोहली के कप्तान बनते ही उनकी गाड़ी चल पड़ी. जाधव को लगातार टीम में मौका मिलने लगा. उन्होंने कोहली की कप्तानी में 54 वनडे मैचों में 1068 रन बनाए. इस के अलावा 4 टी-20 मैच भी खेले. वहीं टीम इंडिया की कप्तानी रोहित के हाथों में जाते ही केदार जाधव के लिए बुरे दिन शुरु हो गए. वो अचानक टीम से ड्राप हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here