भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले वनडे में जब से विराट कोहली ने शतक ठोका तब से एक खबर आग की तरह फैल रही है जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाबा नीम करोली के दर पर जाने को लेकर चर्चा हो रही है.

पहले वनडे में विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली थी जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. विराट कोहली के दो लगातार शतक के पीछे नीमकरोली बाबा के आशीर्वाद का हाथ माना जा रहा है.

विराट कोहली टी-020 विश्वकप के बाद से ही टीम से नहीं जुडे थे इस दौरान वो आराम कर रहे थे.इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नीमकरोली बाबा के आश्रम में गए थे. जो कि उत्तराखंड़ के कुमाऊं में नैनीताल के पास ही कैंचीधाम में स्थित है, यहां दुनियाभर के लोग बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं.

बांग्लादेश सीरीज के बाद भी बाबा दर्शन के लिए विराट कोहली बाबा के धाम गए थे लेकिन वो इस बार उत्तराखंड नहीं बल्कि वृंदावन गए थे जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. विराट कोहली ने तीसरे एकदिवसीय में शतक लगाकर एकदिवसीय क्रिकेट में तीन सालों का इंतजार खत्म किया था.

इस शतक को देखकर फैंस को लगता है कि ये बाबा के आशीर्वाद का नतीजा है. बाबा दर्शन के बाद विराट कोहली ने एक बार फिर मैदान में वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मैच में ही शतक जड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here