image credit-social media

अभी हाल ही में एक कुत्ते की कहानी सामने आई थी. जिसमें उसकी वफादारी को लेकर कसीदे पढ़े गए थे. जिसमें उसने अपने मालिक के पुराने घर पहुंचने के लिए कुत्ते ने 96 किलोमीटर का सफर तय किया था. ये बेहद दिल को छू लेने वाली घटना थी.

इसी क्रम में एक और कुत्ते की वफादारी और लगाव का किस्सा सामने आया है जिसमें वो 26 दिन भटकने के बाद 60 किलोमीटर की यात्रा कर अपने मालिक के पास पहुंचता है. ये कहानी चीन की है दरअसल कुत्ते का मालिक उसे गलती से एक सर्विस स्टेशन पर भूल गया था, इस दौरान वो करीब एक महीने तक इधर-उधर भटकता रहा.

image credit-social media

आखिर में वो दुर्बल हालत में अपने मालिक के घर पहुंचने में सफल रहा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये कुत्ता 7 साल पहले अपने मालिक क्यू के साथ रहने आया था, वो एक यात्रा के दौरान टोंग लू सर्विस स्टेशन के पास अपने मालिक से दूर रह गया था.

कुत्ते को मालिक जब इस बात का अहसास हुआ कि कुत्ता गलती से छूट गया है तो उसे वापस लाने के लिए दोबारा पेट्रोल स्टेशन पर भी गया. दो घंटे तक इंतजार भी किया. मगर वो इस दौरान वापस नहां लौटा. अंत में परिवार के लोगों ने मान लिया कि कुत्ता वापस नहीं आएगा. ऐसे में घटना के करीब एक महीने बाद जब कुत्ता अपने मालिक के पास पहुंचा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here