IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

अमीर होना आसान काम नहीं है. अगर आप पैसा कमाना चाहते और आपकी अमीर बनने की चाहत है तो आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इंसान सोचता तो बहुत है कि मैं ऐसा हो जाऊं, मेरे पास ये गाड़ी हो, ऐसा बंगला हो. अमेरिका के लास वेगास में रहने वाली Aimee Elizabeth एक करोड़पति शख्सियत हैं.

लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने बारे में एक ऐसी बात बताई है जिसको सूनकर सभी लोग हैरत में पड़ गए. और सोचने के लिए मजबूर हो जाए कि आखिर अमीर लोग ऐसा करते हैं क्या? इंडिया टाइम्स के मुताबिक उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में खुद से जुड़े कई राज खोले, उन्होंने ये बताया कि वो कभी भी ऐसी जगह पैसा खर्च नहीं करती जहा उन्हें जरुरत नहीं होती. यहां तक कि ग्रोसिरी का बिल कम करने के लिए कई बार तो उन्होंने बिल्ली का भी खाना खाया है. गौरतलब है कि एलिजाबेथ की नेटवर्थ 38 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

50 साल की एलिजाबेथ बताती हैं कि वो महीने में 1000 डालर से ज्यादा खर्च नहीं करती हैं, वो कहती हैं कि मैं अपना पानी का हीटर बंद रखती हूं. 22 मिनट में पानी गर्म हो जाता है. जब मैं उठती हूं तभी उसे चला देती हूं. उन्होंने बताया कि वो नया सामान भी बहुत कम खरीदती हैं इससे वो रोज का 80 डालर बचा लेती हैं. साल में इससे ही वो 1 करोड़ 45 लाख रुपये सेव कर लेती हैं. इस शो में एलिजाबेथ ने कई बातों को लोगों के सामने पेश किया.

वो अपने पति से अलग रहती हैं उनके पति माइकल ने उन्हें ये घर दे दिया. यहां साफ सफाई का इंतजाम भी माइकल ने ही करवाया है. इसके कारण भी उनका लाखों का बिल बचता है. उन्होंने इस शो में ये भी स्वीकार किया कि लाइट ग्रेवी में चिकन और टूना उन्होंने मेहमानों को भी कई बार खिलाया है. ये उनकी ही बिल्ली खाती है वो कहती हैं कि लोगों को ये अजीब लग सकता है लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

उन्हें अपने काम के सिलसिले में कई बार LA जाना पड़ता है पर वो आज भी अपनी 17 साल पुरानी कार से ही सफर करना पसंद करती हैं. इससे उन्हें समय ज्यादा लगता है पर वो कई डालर भी बचा लेती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here