देश के कई हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड हो रही है. उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. शीतलहर की वजह से लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि आगरा और मेरठ मंडल में दिन के तापमान में भारी गिरावट देखी गयी.

वहीं राजस्थान के माउंट आबू में शून्य से नीचा तापमान बना हुआ है. यहां गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. अगले 24 घंटे में राज्य के अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुन, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ी, चुरू और बीकानेर जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 5.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दन राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शीतलहर चलेगी. इसके अलावा ज्यादातर जिलों में पारा 15 डिग्री के पार नहीं करेगा.

बिहार में भी सर्दी चरम पर है. दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी पटना, भागलपुर, मुज्जफरपुर और गया समेत राज्य के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here