image credit-getty

अश्लील फिल्में बनाने के केस में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इस समय पुलिस हिरासत में है. राज की पुलिस हिरासत का 23 जुलाई को आखिरी दिन था. पति की गिरफ्तारी पर पत्नी शिल्पा शेट्टी ने लगभग 3 दिनों बाद चुप्पी तोड़ी है और दुखी मन से अपने मन की बात कही है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया.

किताब की फोटो पोस्ट कर कही ये बातः

शिल्पा ने इंस्टास्टोरी पर एक किताब से एक फोटो पोस्ट की. उनकी पोस्ट में जेम्स थर्बर का एक कोट्स डालकर लिखा, “गुस्से में पीछे मुड़कर ना देखें या डर से आगे ना देखें, बल्कि जागरुकता से देखें”. शिल्पा ने इस दौरान एक किताब की फोटो शेयर की है जिसमें जीवित रहने और चुनौतियों की बात की भी जिक्र है.

image credit-getty

किताब में लिखा है कि मैं एक गहरी सांस लेती हूं. ये जानते हुए कि मैं जिंदा हूं और भाग्यशाली हूं. मैं पहले भी चुनौतियों का सामना कर चुकी हूं और भविष्य में भी चुनौतियों का सामना करके बचूंगी. कहा कि आज मुझे जिंदगी जीने के लिए कोई भी भटका नहीं सकता है. पुलिस ने बताया कि शिल्पा शेट्टी को समन नहीं भेजा जाएगा.

4 फरवरी को दर्ज किया गया केस और अब हुए गिरफ्तारः

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद ऐसे कई कयास लगाए जा रहे थे. गौरतलब है कि सोमवार को राज कुंद्रा को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ मुंबई के मालवानी पुलिस थाने में 4 फरवरी को केस दर्ज किया था. इस केस में कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

पुलिस ने राज कुंद्रा का आईफोन और लैपटाप भी जब्त कर लिया है. जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक प्रदीप बख्शी भी इस केस में राज कुंद्रा के साथ आरोपी है. बख्शी हाटशाप ऐप बनाने वाली कंपनी केनरिन के को-ओनर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here