ट्रांसजेंडर की तादाद पहले के मुकाबले अब भारत में काफी कम हो चुकी है. एक समय ऐसा था जब हमारा ये समाज ट्रांसजंडरों को भारतीय सोसाइटी में समर्थन नहीं करता था और उनको गलत निगाहों से देखा जाता हैं लेकिन आज के इस परिद्रश्य में लोगों की सोच में काफी अंतर आया है.

सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मुताबिक अब ट्रांसजेंडरों के लिए भी एक कैटेगरी बना दी गई है और उन्हें उसी कैटेगरी में रखा गया है. सुप्रीमकोर्ट की ओर से बनाए गए इस कानून के बाद ट्रांसजेंडर्स भी अपना भविष्य बना सकते हैं. आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पैदा तो मर्द हुए थे लेकिन लिंग परिवर्तन कर लड़की बन गई. आज के इस दौर में उन लोगों ने बालीवुड में काफी नाम कमा लिया है.

बॅाबी डार्लिंगः

टीवी जगत में बॅाबी नाम से मशहूर ये अभिनेत्री असल में कभी लड़का हुआ करता था जिसका असली नाम पंकज शर्मा था. मर्द के रुप में पैदान होने के बावजूद साल 2010 में ब्रेस्ट इंप्लांट करवा कर अपना नाम पाखी रख लिया था. बालीवुड में आने के बाद पाकी ने खूब नाम और शोहरत कमाई और इसके चलते उन्होंने अपना नाम एक बार फिर से बदलकर बाबी डार्लिंग रख लिया.

गौरी अरोड़ाः

गौरी अरोड़ा जो कि एक समय लड़का हुआ करती थी. गौरव अरोरा स्पिट्सविला सीजन 3 के कंटेस्टटेंट भी रह चुके हैं, गौरव ने अपना जेंडर बदला तो वे सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहे थे. गौरव एक बेहद ही चार्मिंग अभिनेता हुआ करते थे लेकिन जेंडर बदलने के बाद वो बेहद खूबसूरत अभिनेत्री बन गई. इतना ही नहीं उन्होंने अपना जेंडर बदलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस को साझा करते हुए कहा कि नाउ काल मी गौरी.

निक्की चावलाः

निक्की भी उन्हीं लोगों की सूची में शामिल हैं जो पैदा तो मर्द के रुप में हुए थे लेकिन बाद में वो अपना जेंडर बदलवा कर लड़की बन गए. निक्की ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि वे अपने जींस से परेशान थे और इसी के चलते वे लड़क बनना चाहते थे.

कहा कि उस समय ये सब करना उनके लिए आसान काम नहीं था क्योंकि उनकी फैमिली निक्की को इस चीज की इजाजत नहीं देती और इसी कारण निक्की ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर उनसे रिश्ता तोड़ लिया.

अंजली लामाः

नेपाल के एक छोटे से गांव में जन्मे नबिन वाहिबा ने अपना जेंडर चेंज करवा के लड़की बन गए. वे अपनी पर्सनालिटी को लेकर बेहद उदास रहा करते थे. इसी के चलते उन्होंने इस कदम को उठाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here