उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है. इस बार यूपी का चुनाव बहुत ही रोचक होने की उम्मीद नजर आ रही है. सभी दलों के अपने दावे हैं मगर जनता किसे चुनेगी इसका पता तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही लगेगा.

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम समाजवादी पार्टी से गठबंधन का दंश झेल चुके हैं लिहाजा इस चुनाव में कांग्रेस किसी भी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी.

अजय लल्लू ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन के कारण कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि हमें सपा से गठबंधन की वजह से जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समझौता करेगी लेकिन जनता के सवालों से, जनता की मांगों से, महिलाओं, युवाओं और किसानों से. अजय लल्लू ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा के 48 विधायक हैं मगर सदन के भीतर व बाहर वो विपक्ष की भूमिका से गायब हैं.

बता दें कि इस बार सपा भी ये साफ कर चुकी है कि वो किसी भी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी. मायावती ने भी गठबंधन का कोई संकेत नहीं दिया है. भाजपा भी अपने दम पर चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here