बिहार चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने फैसले से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला है. विधानसभा चुनाव में वह अपनी पार्टी के प्रत्याशी जेडीयू के खिलाफ उतारेंगे. यानि बिहार में उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा नहीं है.

हालांकि उनका कहना है कि राज्य में सीएम बीजेपी का बनेगा और हम उसका समर्थन करेंगे. इस बीच उनके पिता के निधन ने उन्हें एक झटका दिया है. एक इन्टरव्यू के दौरान वह फूट-फूट कर रोने लगे.

चिराग न्यूज़24 को इन्टरव्यू दे रहे थे. इस बीच वह रोने लगे, जिसके बाद एंकर ने अपना इन्टरव्यू बंद कर दिया. चिराग पासवान ने इन्टरव्यू में बताया कि पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद उन्होंने और उनकी मां ने एक खास डील की है. मैंने और मां ने तय किया है कि 10 नवंबर (चुनाव के नतीजे की तारीख) तक हमें आंसू नहीं बहाना है.

उसके बाद हम दोनों पापा को याद कर खूब रोएंगे. तब तक हमें एक दूसरे की हिम्मत बढ़ानी है. आगे बताया कि बिहार चुनावों में हम कमजोर नहीं पड़ना चाहते इसलिए मैंने और मेरी मां ने एक दूसरे को हिम्मत देने के लिए डील की है. ये कहते ही चिराग फूट-फूट कर रोने लगे. ऐसे में चिराग के परिवार का कोई बीच में आकर उन्हें चुप कराने लगा. चिराग के भावुक होने पर इन्टरव्यू समाप्त कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here