देश की अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि जिस बांग्लादेश को गृहमंत्री अमित शाह दीमक कहते थकते नहीं थे आज उस दीमक ने हमें प्रति व्यक्ति जीडीपी जैसे अहम मुद्दे पर पछाड़ दिया है.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि तथाकथित पीएमओ के सूत्र जो हर आर्थिक जगत के पत्रकारों से बात कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि प्रति व्यक्ति जीडीपी बांग्लादेश की ज्यादा होगी मगर क्रय शक्ति समता में भारत ज्यादा है. जो कि एक विडंबना है.

उन्होंने कहा कि जो लोग प्रति व्यक्ति जीडीपी को नकार रहे हैं तो वो ये जान लें कि प्रति व्यक्ति जीडीपी किसी भी देश में समृद्धि और संपन्नतार का मानक होता है. आज बांग्लादेश का नागरिक भारत के नागरिक से कहीं ज्यादा संपन्न है.

सुप्रिया ने कहा कि आज भी सरकार यह नहीं समझ रही है कि हमारी अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से पटरी पर लाने के लिए सबसे पहले उपभोग बढ़ाना पड़ेगा और वह तब बढ़ेगा जब आप गरीबों के हाथ में पैसा रखेंगे. डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के अलावा कोई और उपाय नहीं है. बता दें कि आईएमएफ ने कहा है कि बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत से बेहतर होने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here