image credit-social media

यूपी पीसीएस 2018 की परीक्षा में दो सगे भाइयों ने सफलता अर्जित की है. बड़े भाई अरविंद कुमार यादव का नियंत्रक विधिक माप ग्रेड-1 व छोटे भाई अभिनव कुमार यादव का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है, इनके पिता कोमल यादव प्रयागराज में डीआइओएस के पद पर तैनात थे.

मौजूदा समय में वे झांसी के डीआइओएस है. चार भाईयों में सबसे बड़े अरविंद ने जीआईसी से 12 वीं तक पढाई की, इसके बाद किरोड़ीमल कालेज आफ दिल्ली से बीएससी आनर्स व दिल्ली आईआईटी से एमएससी किया, अरविंद का चयन साल 2017 में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के पद पर हुआ था. वे इस समय धौलपुर में तैनात थे.

वहीं भाईयों में तीसरे नंबर के अभिनव का चयन पहले प्रयास में ही एसडीएम पर पर हुआ है. उन्होंने साल 2017 में सिविल सर्निसेज का साक्षात्कार दिया था लेकिन अंतिम परिणाम के दौरान उनका चयन कुछ नंबरों से रुक गया था. इस बार पीसीएस की परीक्षा में पहली बार बैठे और पहली ही बार में 84 वीं रैंक प्राप्त की.

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

अभिनव ने प्रारंभिक शिक्षा महर्षि पतंजलि से ली, इसके बाद एमएनएनआईटी प्रयागराज से बीटेक किया. अरविंद व अनुभव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं.

साभार-दैनिक जागरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here