समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी एसआरएस यादव का कोरोना संक्रमण के चलते पीजीआई में निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें पीजीआई के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था, उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पाया और सोमवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली.

एसआरएस यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सलाहकारों में शुमार थे. वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी रहे हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआरएस के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता, एम्एलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी एसआरएस यादव जी के कोरोना निधन पर हम सब स्तब्ध हैं. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है. उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि.

मुलायम सिंह यादव ने पत्र लिखकर कही ये बात

आज के दिन दो पुराने सहयोगियों श्री जमुना प्रसाद बोष और एसआरएस यादव को खोकर ह्दय बहुत व्याकुल है. लंबे समय तक उनका साथ रहा था, कोरोना संक्रमण से उनका निधन बहुत दुःखद और मेरी निजी क्षति है. जमुना प्रसाद बोष स्वतंत्रता सेनानी, लोकतंत्र रक्षक सेनानी के साथ समाजवाद के संघर्षशील योद्धा थे.

किसानों, गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति कहीं भी कैसा भी अन्याय हो, वो उसके खिलाफ मोर्चा खोल देते थे. बांदा से 4 बार विधायक और 3 बार मंत्री रहे बोस जी पर कभी कोई दाग नहीं लगा. वे ईमानदारी, सादगी और त्याग की मूर्ति थे.

एसआरएस यादव साल 1989 से सहकारी बैंक की सेवा से अवकाश प्राप्ति होने के बाद से मुझसे जुड़े हुए थे. समाजवादी पार्टी कार्यालय के प्रभारी के रुप में उन्होंने अथक परिश्रम किया और संगठन को गति दी. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दोनों सहयोगियों की आत्माओं की शांति दे और परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here