image credit-social media

ड्रग्स मामले में मुंबई की जेल में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भाजपा पर तंज कसा है छगन भुजबल रे तंग करते हुए कहा कि अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाए तो ड्रग्स चीनी का पाउडर बन जाएगा एनसीपी नेता छगन भुजबल ने पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से बड़ी मात्रा में रक्त जप्त की गई लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाए शाहरुख खान के बेटे के पीछे पड़ी है.

इसी कार्यक्रम में छगन भुजबल ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से ओबीसी कोठे पर एक अध्यादेश पारित किया गया है लेकिन भाजपा के एक पदाधिकारी ने इसे अदालत में चुनौती दी है उन्होंने यह भी पूछा कि क्या भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के खिलाफ है.

गौरतलब है कि बीते 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर पार्टी के दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में ले लिया था. इस दौरान आर्यन खान और उनके दोस्तों को मादक पदार्थ रखने, इससे संबंधित साजिश, इसके सेवलन करने, खरीदने और तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here